ऋषि महाजन/नूरपुर। हर वर्ष की भांति इस बार भी नूरपुर में राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 15 और 16 अगस्त, 2025 को जन्माष्टमी के रंग के साथ संगीत की उमंग भी देखने को मिलेगी। 16 अगस्त की रात मंच पर सुरों की बरसात होगी। लोगों के कदम थिरकेंगे और और तालियां गूंजेंगी। क्योंकि 16 अगस्त को हिमाचल के गर्व और इंडियन आइडल सीजन दो के रनर अप अनुज शर्मा प्रस्तुति देंगे।
हिमाचल के गर्व और इंडियन आइडल सीजन दो के रनर अप अनुज शर्मा की बात करें तो उन्होंने 2006 में पूरे हिमाचल को एक सुर में जोड़ दिया था और पहले हिमाचली गायक बने जिन्होंने सोनी टीवी के मंच से हिमाचल का नाम मुंबई से लेकर दुनिया भर में रोशन किया।
अनुज सिर्फ गायक ही नहीं हैं, बल्कि एक दमदार परफॉर्मर भी हैं। वह देश-विदेश में अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, यूके, थाईलैंड तक अपने सुरों का जादू बिखेर चुके हैं। बॉलीवुड मूवी ‘मिसिंग ऑन ए वीकेंड’ में भी अपनी आवाज दे चुके हैं।
उनकी पहली हिंदी एल्बम ‘ख़्वाब’ थी, जिसे ‘यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया’ ने रिलीज किया था। थाईलैंड की खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुई इस एल्बम में आठ बेहतरीन गाने थे।
अनुज शर्मा 50 से ज्यादा पहाड़ी एल्बम में अपनी आवाज़ दे चुके हैं। आज भी पहाड़ी धुनों को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं। इस बार जन्माष्टमी की अंतिम संध्या अनुज शर्मा के साथ यादगार होगी।