ऋषि महाजन/नूरपुर। माता-पिता फास्ट फूड का काम करते हैं और बेटी ने बस चलाने का सपना देखा। सपना देखा ही नहीं बल्कि उसे पूरा भी किया।
जी हां, यह बेटी चंबा जिला के भरमौर की निवासी अंजू देवी है। अभी अंजू साधारण बस को दौड़ा रही हैं, लेकिन उनका लक्ष्य वोल्वो बस चलाना है।
अंजू देवी कांगड़ा जिला की एचआरटीसी की जसूर मंडलीय वर्कशॉप में बस चालक का प्रशिक्षण ले रही हैं। भरमौर की रहने वाली अंजू देवी वर्तमान में गंगथ कस्बे में रह रही हैं, जहां उसके माता-पिता फास्ट फूड का काम करते हैं।
वीरवार को जब अंजू देवी बस लेकर नेशनल हाईवे पर दौड़ी तो सब देखते रह गए। ऐसा लग रहा था कि मानो कोई पांच फीट की अभी अभी बस चलाना सीखी लड़की बस न चलाकर कोई ट्रेंड चालक बस दौड़ा रहा हो।
अंजू देवी ने बताया कि वह अभी एक साधारण बस चला रही हैं, लेकिन उसका शुरू से ही सपना रहा है कि वो वोल्वो बस चलाएं।
एचआरटीसी कार्यशाला के तकनीकी अधिकारी अक्षय धीमान ने बताया कि अंजू देवी ने बस चालक का प्रशिक्षण लेकर और बस सड़क पर दौड़ा कर दिखा दिया कि लड़कियां भी किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं। चाहे वह चालक का क्षेत्र क्यों न हो। उन्होंने अंजू देवी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।