रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन के राज्य स्तरीय चुनाव देव सदन कुल्लू में संपन्न हुए। यह राज्य स्तरीय चुनाव चुनाव प्रभारी मदनलाल हिमाचल सचिवालय पेंशनर्स संगठन के प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुए।
डॉक्टर सदा राम शर्मा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चुनाव में जिला बिलासपुर से अमरनाथ धीमान को प्रदेश वरिष्ठ उप प्रधान सर्वसम्मति से चुना गया। प्रदेश अध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा जिला मंडी, महासचिव टीडी ठाकुर जिला कुल्लू तथा कोषाध्यक्ष डीडी शर्मा सर्वसम्मति से चुने गए।
डॉक्टर सदा राम शर्मा ने तथा जिला बिलासपुर के सभी प्रदेश प्रतिनिधियों ने संपूर्ण हाउस का आभार व्यक्त किया है और उन्होंने आशा जताई है कि अमरनाथ धीमान के वरिष्ठ उप प्रधान चुने जाने से जिला के समस्त पेंशनर्स वर्ग में खुशी की लहर है।
अमरनाथ धीमान लंबे समय तक शिक्षक समाज को जिला व प्रदेश स्तर पर अपना सशक्त नेतृत्व प्रदान किया है तथा यह बहुत ही ईमानदार मिलनसार योग्य कर्मठ एवं सभी पेंशनर्स के प्रति समर्पित हैं।
अमरनाथ धीमान ने प्रदेश के सभी पेंशनर्स का सर्वसम्मति से इस दायित्व को प्रदान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया है और कहा है कि वे समर्पित भाव से पेंशनर्स की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे।