रेखा चंदेल/ झंडूता। बाबा बालक नाथ जी मंदिर शाहतलाई में चैत्र मेले 13 मार्च से 13 अप्रैल तक होंगे। चैत्र मेलों की व्यवस्था के लिए 13 फरवरी को सायं 3 बजे विश्राम गृह तलाई में बैठक रखी गई है। इसमें सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
इस बैठक में चैत्र मेलों में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और गृहरक्षक जवानों की नियुक्ति पर चर्चा की जाएगी। पेयजल, बिजली और पार्किंग की उचित व्यवस्था के साथ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए चर्चा की जाएगी। बीमारी और आपातकाल स्थिति में चिकित्सकों को 24 घंटे सेवाओं के लिए बैठक में चर्चा होगी, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।
बता दें कि बाबा बालक नाथ जी की तपोभूमि शाहतलाई में चैत्र मेले 14 अप्रैल तक चलेगे। मेले शुरू होते ही बाजार में चहल-पहल भी बढ़ जाएगी। ढोलक की थाप पर बाबा बालक नाथ जी के जयकारों की गूंज से समूचे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो जाएगा। चैत्र मेलों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित जापान, अमेरिका, कनाडा से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के चरणों में शीश झुका कर मन्नत मांगते हैं।