धर्मशाला। कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़ी जंग में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने तरनतारन पंजाब निवासी एक कुख्यात चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 24 जनवरी 2026 को जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर ललित कुमार उर्फ टिन्कू (34) पुत्र दर्शन प्रकाश शर्मा निवासी वार्ड नंबर-1 कॉलोनी गुरु तेग बहादुर नगर गली नंबर-4 थाना सिटी तरनतारन पंजाब के कब्जे से 10.58 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है। उक्त आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय था और निरंतर पुलिस की निगरानी में था।
24 जनवरी को पुलिस की विशेष टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी तरनतारन पंजाब से चिट्टा की खेप लेकर धर्मशाला आया है और शिवनगर नजदीक तिब्बतियन कॉलोनी के समीप एक होटल के कमरा 105 में ठहरा है व चिट्टा बेचने की फिराक में है। इस पर कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा नियमानुसार, त्वरित, कार्रवाई करते हुए आरोपी को होटल के कमरे में 10.58 ग्राम चिट्टा के साथ धर दबोचा।
मामले की जांच में पाया कि आरोपी ललित कुमार उर्फ टिंकू उपरोक्त एक कुख्यात नशा तस्कर है, जिस पर वर्ष 2020 में 2.04 किलो ग्राम चिट्टा की भारी खेप बरामद होने के अलावा भी कई अन्य अभियोग दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ कपूरथला, तरनतारन के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में सात मामले दर्ज हैं।
जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी है। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें-आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब पुलिस और समाज नशे के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करें।
24 जनवरी 2025 को पुलिस थाना पालमपुर द्वारा कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपी अमित मल्होत्रा को नियमानुसार गिरफ्तार करके जिला कारागार कांगड़ा स्थित धर्मशाला में निवारक हिरासत पर भेज दिया गया है।