हमीरपुर। JOA IT के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने जेओए आइटी Junior Office Assistant (IT) Job Trainee Post code-26001 के 234 पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों के लिए 27 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक) है।
कुल 234 पदों में Gen (UR) के 84, EWS के 30, Gen (WFF)-03, SC (UR)-45, SC (BPL)-09, SC (WFF)-03, ST (UR)-09, ST (BPL)-03, OBC (UR)-39,OBC(BPL) के 09 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10+2 परीक्षा पास होनी चाहिए। वहीं अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
फीस 800 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं करेक्शन फीस 100 रुपए रहेगी। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट https://hprca.hp.gov.in. वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
चयन का तरीका : 1½ घंटे (डेढ़ घंटे) का 120 नंबर का कंप्यूटर आधारित टेस्ट/लिखित स्क्रीनिंग टेस्ट या जैसा आयोग तय करेगा, जिसके बाद टाइपिंग टेस्ट होगा, जो ज़रूरी और क्वालिफाइंग होगा।