शिमला। हिमाचल प्रदेश में अलर्ट के बीच पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी हुई है।
धर्मपुर में 91.4, सोलन में 68.6, कंडाघाट में 67, ऊना में 54.2, काहू में 53.3, पालमपुर और नगरोटा सूरियां में 53.2-53.2, घाघस मे 52.6, बरठीं में 52.4, सियोबाग में 52.2, गोहर में 52, नाहन में 51.9, कटौला में 49.4, मैहरे बड़सर में 48, कांगड़ा में 45.3, भरवाईं में 45, पच्छाद में 44.4, कोटखाई में 44.1, बंगाणा में 43.8, देहरा में 43.2, सुंदरनगर में 43, गुलेर और श्री नैना देवी में 42.4, रायपुर मैदान में 42.2, बग्गी में 41.5, भराड़ी में 41.2 और संधोल में 40.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
वहीं, कोठी में 105, गोंदला में 85, केलांग में 75, खदराला में 68.6, कुफरी में 66, मनाली में 45.8, शिलारू में 45, कुकुमसेरी में 41.4, शिमला में 40, जोत में 32, हंसा में 30, सांगला में 27.5, भरमौर में 26, सलोनी में 25.4, जुब्बल में 20, कल्पा में 16.4, मूरंग में 14, सराहन में 11.5, संगडाह और रोहडू में 8.0-8.0, मुरारी देवी में 4 और पालमपुर में 2 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की है।
नारकंडा, कुफरी, मशोबरा, शिमला, सियोबाग, रिकांगपिओ और ताबो में तेज हवाएं चली हैं। हमीरपुर, ऊना में शीतलहर देखी गई। कांगड़ा में भीषण शीत लहर का प्रकोप रहा। कल्पा, ऊना, पालमपुर और कांगड़ा में शीत दिवस रहा। शिमला, मनाली, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर में भीषण शीत दिवस का प्रकोप देखने को मिला।
हिमाचल में अच्छी बारिश ने जनवरी माह की कसर लगभग पूरी कर दी है। जहां 23 जनवरी, 2026 तक प्रदेश में सामान्य से 94 फीसदी कम बारिश दर्ज की थी, वहीं एक दिन बाद ही आंकड़ा माइनस सात फीसदी पहुंच गया है। ऊना, सोलन और बिलासपुर में अच्छी बारिश हुई है।
ऊना में जनवरी में अब तक सामान्य से 162, सोलन में 106 और बिलासपुर में 44 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। सिरमौर में 39, हमीरपुर में 31, मंडी में 17, लाहौल स्पीति और शिमला में 2-2 फीसदी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई। किन्नौर में 62, चंबा में 37, कांगड़ा में 7 और कुल्लू में 5 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में अधिकांश स्टेशनों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। यह 5 से 12 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट रिकॉर्ड की गई। यह सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम रहा। शुक्रवार को बजौरा का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री और शनिवार को कुकुमसेरी का सबसे कम न्यूनतम तापमान -7.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 24 जनवरी 2026 की अपडेट के अनुसार 26 जनवरी तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 26 जनवरी तक किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं है। हालांकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में आज और कल घना कोहरा और शीतलहर का अनुमान है। 27 जनवरी को हिमाचल में भारी बारिश/बर्फबारी, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी है।