ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा घाटी रेलवे ट्रैक पर पठानकोट से ट्रेन की आवाजाही शुरू करने को लेकर हलचल तेज हो गई है। इससे लोगों में खुशी की लहर है। वहीं, नॉर्दर्न रेलवे जोन की जेडआरयूसीसी (Zonal Railway Users’ Consultative Committee) के सदस्य दीपक भारद्वाज ने 22 जनवरी 2026 को नॉर्दर्न रेलवे मुख्यालय, नई दिल्ली में महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा से शिष्टाचार भेंट की।
दीपक भारद्वाज ने चक्की पुल पर नैरो गेज रेल के सफल ट्रायल संचालन के लिए महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह पुल पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से बंद था, जिससे कांगड़ा घाटी में पर्यटन, स्थानीय आजीविका एवं व्यापार पर गहरा प्रभाव पड़ा। हाल ही में महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा के नूरपुर दौरे एवं उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप से ट्रायल संचालन संभव हो पाया है, जिसे क्षेत्र की जनता ने अत्यंत सराहा है।
दीपक भारद्वाज ने पठानकोट स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव का विषय भी उठाया। महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि CRS (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) को नॉर्दर्न रेलवे द्वारा आवश्यक प्राधिकरण प्रदान कर दिया गया है। यह प्रक्रिया लगभग 20 दिन में पूर्ण हो जाएगी। इसके उपरांत 25 से 30 दिन के भीतर चक्की पुल पर नियमित ट्रेन संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
नैरो गेज रेल सेवा के अस्थायी रूप से बंद रहने के विषय में उन्होंने स्पष्ट किया कि पठानकोट में मेंटेनेंस हब होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही नूरपुर क्षेत्र का पुनः दौरा करेंगे। दीपक भारद्वाज ने विश्वास व्यक्त किया कि नॉर्दर्न रेलवे के सकारात्मक प्रयासों से क्षेत्र को शीघ्र ही पूर्ण रेल सुविधा का लाभ मिलेगा।