शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में 23 जनवरी को तेज हवा, भारी बारिश/बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 20 जनवरी, 2026 की अपडेट के अनुसार 21 जनवरी को सभी जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
22 जनवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में कहीं कहीं पर बिजली चमकने के साथ गर्जना और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज हवा चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
23 जनवरी को चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति में कहीं-कहीं पर बिजली चमकने के साथ गर्जना के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज हवा और भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा जिला में कहीं कहीं पर बिजली चमकने के साथ गर्जना सहित 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज हवा, शीत दिवस और भारी बारिश का अनुमान है।
हमीरपुर, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर में बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। 24 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी का अनुमान है।
25 जनवरी को ऊंची पहाड़ी क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। 26 जनवरी को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब रह सकता है। पिछले 24 घंटे में रिकांगपिओ और बजौरा में तेज हवाएं चली हैं। हमीरपुर और मंडी में शीतलहर ने सताया है।