करसोग। बाल विकास परियोजना करसोग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के 41 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिनके लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित दस्तावेजों के साथ 18 अगस्त, 2025 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय करसोग में आवेदन कर सकते हैं।
आवदेन पत्रों की छंटनी करने के उपरांत पात्र उम्मीदवारों के लिए 26 अगस्त, 2025 को एसडीएम कार्यालय करसोग में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कुन्हु, माहोटा, सराहन और फिरनु में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी केंद्र फिरनु, मलोग, तठो, बागशाड, कांडा, शकरिंडी, बागड़ा, खील, भामनाडा, मेहरन, कांडी, बलासो, पोखी, शाहल, शवाड, फुलू, महरु, सैंजी, पोगली, दवास, लरूना, नरैणाबहल, चौकी, दोगरी, रगाहर, समसोठी, सरागदड, सरैल, झनेउडी, गोथरा, जुडली, सरकोल, बेढ, कपडयास, खागली, खंडेहच व पाडली में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों को भरा जाना है।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकता व सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतू पात्र उम्मीदवार 18 अगस्त, 2025 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय करसोग में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 26 अगस्त, 2025 को एसडीएम कार्यालय करसोग में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी द्वारा जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतू आवेदन किया जाना है उसका नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष होने के साथ ही वह हिमाचल की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों हेतू शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित 18 अगस्त, 2025 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय करसोग में आवेदन कर सकते है।
अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय व्यक्तिगत रूप से वांछित मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। आवेदक इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय करसोग में भी सम्पर्क कर सकते है।