सुंदरनगर। मंडी जिला में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने बुधवार को एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज 15 अक्टूबर, 2025 को पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत गश्त, नाकाबंदी एवं यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सुमन कुमार पुत्र मेहर चन्द निवासी डाकघऱ धुंधन तहसील अर्की जिला सोलन से 408 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सुंदरनगर में ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर आरोपी उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे कल माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करवाया जाएगा । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।