कांगड़ा : पौंग डैम से आज शाम छोड़ा जाएगा पानी, नदी-नालों से दूर रहें
ewn24news choice of himachal 16 Jul,2023 8:29 am
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला से बड़ी खबर आ रही है। पौंग डैम से पानी छोड़ा जाएगा। पौंग बांध प्रबंधन ने पानी छोड़ने का फैसला लिया है। भाखड़ा बांध प्रबंधन बोर्ड के दिशा निर्देशों के बाद फैसला लिया है। 16 जुलाई शाम 4 बजे पौंग डैम झील से पानी छोड़ा जाएगा।
पौंग पावर हाउस टरबाइन से 4 हजार 377 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। जबकि स्पिलवे के माध्यम से 22 हजार 3 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। फिलहाल पौंग झील का जलस्तर 1367.87 फीट तक पहुंचा है।
झील में पानी की स्टोरेज कैपेसिटी 1410 फीट है। वहीं 1390 फीट खतरे का निशान है। 1,370 फीट पानी भर जाने के बाद पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाता है। जल विनियम बीबीएमबी तलवाड़ा के सीनियर डिजाइन इंजीनियर विनय कुमार ने पानी छोड़ने की पुष्टि की है।
जिला प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि यदि कोई जन/ पशुधन दरिया के नज़दीक है तो उसे तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं ताकि किसी आपदा से बचा जा सके।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें तथा किसी प्रकार का डर पैदा करने वाली आपवाहों से बचें। किसी भी आपदा स्थिति में पंचायत प्रधान/ सचिव/ पटवारी/DEOC 7650991077 को तुरंत सूचित करें।