बता दें कि मैहतपुर पटवार सर्कल के पटवारी ने राजस्व विभाग की
वेबसाइट पर विभाजन की कार्रवाई को अपडेट करने की एवज में पैसों की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत विजिलेंस में की।
शिकायत मिलने के बाद ऊना विजिलेंस की टीम ने आरोपी पटवारी को पकड़ने के जाल बिछाया और पटवारी को पांच हजार रुपए
रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। विजिलेंस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कांगड़ा जिला में
नूरपुर के तहत ब्रांडा पटवार सर्किल में भी 16 अक्टूबर को महिला पटवारी रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने महिला पटवारी को निशानदेही की रिपोर्ट देने के बदले दो हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।