पालमपुर : ATM बदलकर खाते से पैसे उड़ाने के आरोपी राजस्थान से धरे
ewn24news choice of himachal 12 Sep,2023 1:31 am
मारंडा में सामने आया था मामला
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला की पालमपुर पुलिस ने एटीएम बदलकर खाते से एक लाख रुपए निकालने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जालंधर पंजाब क्षेत्र के निवासी हैं, लेकिन इन्हें राजस्थान से धरा गया है।
बता दें कि मारंडा में किसी खाताधारक का एटीएम बदलकर उसे चूना लगाने का मामला सामने आया था। दोनों आरोपियों ने बड़ी चालाकी से एटीएम बदला और आगे जाकर किसी एटीएम से खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए।
अपने साथ ठगी होने का पता चलने के बाद खाताधारक ने मामले की शिकायत पालमपुर पुलिस स्टेशन में की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाली। मामले के तार दो आरोपियों से जुड़े।
पुलिस ने आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक लाख रुपए भी बरामद किए हैं। मामले में आगामी जांच जारी है।
बता दें कि आरोपी जालंधर क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनका यही धंधा है। यह अलग-अलग राज्यों में घूमकर लोगों को ऐसे ही चूना लगाते थे।