18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए आयु सीमा
मंडी। ITI पास युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी बढ़िया खबर है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) मंडी में 26 अक्तूबर को प्रेरणा ग्रुप हिम टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बद्दी के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
ITI मंडी के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनयाल ने कहा कि साक्षात्कार में फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट में आईटीआई कम से कम 45 प्रतिशत के साथ पास हो।
इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को मानदेय 11200 रुपए प्रतिमाह 8 घंटे के लिए दिया जाएगा।
जबकि 10 घंटे के लिए 14000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा और ओवरटाइम 50 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मिलेगा। कंपनी को 100 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है।
कंपनी इसके अलावा सब्सिडाइज कैंटीन, यूनिफॉर्म व शूज की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी।
क्षात्कार में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं, आईटीआई (ITI) मार्कशीट की 2 प्रतिलिपियां वास्तविक प्रमाण पत्रों के साथ, पहचान पत्र और 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।