वायु सेना अग्निवीर भर्ती : 13 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन परीक्षा-27 से पंजीकरण
ewn24news choice of himachal 20 Jul,2023 2:19 pm
17 अगस्त है लास्ट डेट, वेबपोर्टल से लें जानकारी
हमीरपुर।भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती चयन परीक्षा-2024 के लिए पात्र महिला एवं पुरुष युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एयरमैन सेलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि चयन परीक्षा के लिए वेबपोर्टल agnipathvayu.cdac.in पर 27 जुलाई सुबह दस बजे से 17 अगस्त रात 11 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकता है। चयन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी और यह 13 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए 27 जून 2003 से लेकर 27 दिसंबर 2006 तक जन्में महिला एवं पुरुष उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती पात्र होंगे। आवेदक मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए। मान्यता प्राप्त बहुतकनीकी कॉलेज से 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा कोर्स करने वाले और इसके साथ बारहवीं या दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले युवा भी अग्निवीर भर्ती के लिए पात्र होंगे।
गैर व्यावसायिक विषयों के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और इसके साथ बारहवीं या दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त युवा भी अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
किसी भी स्ट्रीम एवं विषयों में बारहवीं या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त युवा भी भर्ती के लिए पात्र हैं। विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि भर्ती से संबंधित सभी नियम और अन्य जानकारियां वेबपोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने पात्र महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।