शिमला वाइल्ड फ्लावर हॉल मामला-ओबेरॉय ग्रुप की रिव्यू पिटीशन पर मांगा जवाब
ewn24news choice of himachal 24 Nov,2023 4:42 pm
हाईकोर्ट में अब 15 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट में शुक्रवार को वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले में सुनवाई हुई। इसमें ओबेरॉय ग्रुप की ओर से अदालत में रिव्यू पिटीशन दी गई। ओबेरॉय ग्रुप के एडवोकेट राकेश्वर लाल सूद ने बताया कि कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है।
राकेश्वर लाल सूद ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार को इस नोटिस का जवाब 8 दिसंबर को देना होगा। मामले में अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर के कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर निकाले थे।
ओबेरॉय ग्रुप ने इन्हें चुनौती दी और कोर्ट ने सरकार के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर को स्टे किया था। राकेश्वर लाल सूद ने बताया कि सरकार ने कोर्ट में माना कि होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल कब्जा लेने की गलती हुई है। आगे से अदालत के जो भी आदेश होंगे, उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।