ICC World Cup : धर्मशाला में नाटी पे फराटी के बाद नीदरलैंड टीम का बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को हराया
ewn24news choice of himachal 17 Oct,2023 11:53 pm
एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया मैच
धर्मशाला। कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। कब क्या हो जाए पता नहीं। आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही उलटफेर हो रहे हैं। एक समय की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
विश्व कप शुरू हुआ तो अफगानिस्तान ने गत विजेता इंग्लैंड की टीम को हराकर पहला उलटफेर किया। वहीं, अब धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरा उलटफेर किया है। रोमांच से भरपूर मुकाबले में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया।
बता दें कि नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका मैच में मंगलवार को बारिश ने खलल डाला और मैच दो घंटे देरी से शुरू हुआ। मैच 43-43 ओवर का खेला गया।
नीदरलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। एक टाइम 85 रन पर नीदरलैंड के पांच खिलाड़ी आउट हो गए थे। टीम की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 78 रन की दमदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डेविड मिलर और के महाराज को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नीदरलैंड के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। डेविड मिलर ने 43 और के महाराज ने 40 रन बनाए। नीदरलैंड के गेंदबाज एल वैन बीक ने तीन और अन्य तीन गेंदबाज ने दो-दो विकेट लिए।
नीदरलैंड टीम के सदस्यों का नाटी डालते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नाटी पे फराटी के बाद नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर कर डाला। एल वैन विक और मैक्स ओ डाउड नाटी पर थिरकते दिखे थे। इसमें एल वैन बीक ने तीन विकेट झटके।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गत विजेता इंग्लैंड को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी। अफगान टीम ने 69 रन से मैच जीता।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 40.3 ओवर में 215 रन ही बना पाई।