नालागढ़: मेडिकल डिवाइस पार्क साइट पर हुई मारपीट, फायरिंग के नहीं मिले सुबूत-तीन धरे
ewn24news choice of himachal 09 Sep,2023 10:46 pm
प्रारंभिक जांच में गोली चलने की बात नहीं आई सामने
नालागढ़। हिमाचल के पुलिस जिला बद्दी के तहत नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क में काम को लेकर मुंशी से मारपीट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को पंजाब से धरा। हालांकि, फायरिंग की बात की जा रही है। पर पुलिस जिला बद्दी एसपी मोहित चावला ने प्रारंभिक जांच में फायरिंग किए जाने की बात से मना किया है।
बता दें कि नालागढ़ क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क का काम चला है। राजेंद्र उर्फ जिंदू निवासी वरूणा, बाल कृष्ण निवासी कालीबाड़ी और मेजर सिंह निवासी किरतपुर पंजाब डिवाइस पार्क की निर्माणाधीन साइट पर पहुंचे और काम को लेकर सब कॉन्ट्रेक्टर से बात करने लगे।
नौबत बहसबाजी की आ गई। इसी दौरान तीनों ने मुंशी गुरमीत पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। मुंशी के मुंह में चोट आई, उसे अस्पताल ले जाया गया।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और वाहन सहित आरोपियों को पंजाब से दबोच लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ 5-5 आपराधिक मामले पहले भी दर्ज हैं।
वहीं, कथित रूप से फायरिंग होने की बात भी की जा रही है। पर पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस जिला बद्दी एसपी मोहित चावला ने मुंशी से मारपीट मामले के तीन आरोपियों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी मेडिकल डिवाइस पार्क साइट पर ट्रक आदि कुछ लगवाना चाहते थे। इसको लेकर बहसबाजी के बाद बात मारपीट तक पहुंची। प्रारंभिक जांच में फायरिंग होने की बात सामने नहीं आई है। इस बात को वेरिफाई किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क का काम जोर शोर से चला है। इसके चलते यहां अस्थाई पुलिस पोस्ट स्थापित करने का आग्रह सरकार से किया जाएगा। साथ ही यहां बाड़बंदी भी होना जरूरी है।
उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नालागढ़ के मेडिकल डिवाइस पार्क में गाड़ी लगाने को लेकर हुए मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया पूरी तरह से हावी है। इस तरह की घटनाएं प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को प्रभावित करेंगी और प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को भी समाप्त कर देंगी। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन इस तरह की वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही हैं। माफिया की इस तरह के मनोबल का क्या कारण हैं। उन्हें कौन शह दे रहा है। मुख्यमंत्री को यह पता होना चाहिए। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में पनप रहे इस तरह के संगठित माफिया राज के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।