नगरोटा बगवां डबल मर्डर : परिवार से संपर्क न हो पाने से दबाव में था आरोपी, चिट्ठी भी थी लिखी
ewn24news choice of himachal 27 Nov,2023 4:01 pm
चार राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश में छिपा
नगरोटा बगवां। हिमाचल के नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन के तहत जसौर पंचायत के रोंखर में बड़े भाई और भाभी को गोलियों से भूनने वाला आरोपी दीपक कुमार परिवार से संपर्क न हो पाने के कारण खासे दबाव में था।
यही कारण रहा कि आरोपी ने सरेंडर (Surrender) कर दिया। नहीं तो अभी आरोपी का ऐसा कोई इरादा नहीं था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चार राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश गोवा, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ में छिपने की कोशिश की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक कुमार ने परिवार से संपर्क करने की पूरी कोशिश की। आरोपी ने नोएडा से एक चिट्ठी भी परिवार वालों को लिखी। पर पत्नी और बेटी के न्यायिक हिरासत में होने के चलते चिट्ठी पुलिस के हाथ लगी।
इसके अलावा, आरोपी ने यह भी बताया कि उसने किसी के नंबर से घर बात करने की कोशिश भी की। पर पत्नी का फोन बंद आया। इससे आरोपी घबरा गया और उसे अंदेशा हो गया कि उसका परिवार मुश्किल में है।
उसने सरेंडर करने का फैसला लिया। 26 नवंबर 2023 को आरोपी ने शाम को एसपी ऑफिस धर्मशाला में सरेंडर कर दिया।
बता दें कि 2 नवंबर को दीपक कुमार ने बड़े भाई विपिन कुमार (54) और भाभी रमा देवी (46) की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी। विपिन कुमार जमानाबाद स्कूल में लेक्चरर पद पर कार्यरत थे, जबकि उसकी पत्नी गृहिणी थी।
वारदात के बाद आरोपी अपनी कार में मौके से फरार हो गया। आरोपी का इरादा हिमाचल के बाहर दिल्ली आदि जाने का था। अगर आरोपी सीधे रास्ते से जाता तो शायद पकड़ा जाता। आरोपी दीपक कुमार ने अपनी कार से रानीताल वाया लंज, नूरपुर का रास्ता चुना और 3 नवंबर को दिल्ली पहुंचा।
दिल्ली में एक दिन किसी होटल में रुका। यहां से आरोपी ने गोवा जाने का प्लान बनाया। 4 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी कार पार्क कर गोवा की टिकट कटवाई। यहां से ट्रेन से गोवा चला गया।
आरोपी गोवा में दो दिन तक रुका। दो दिन बाद फिर दिल्ली लौट आया। लेकिन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी कार को गायब पाया। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि कार को पुलिस ले गई है। लोगों ने बताया कि मर्डर केस में पुलिस उसे ढूंढ रही है। इसके बाद आरोपी डरकर मथुरा भाग गया।
इस दौरान आरोपी जयपुर, अंबाला, नोएडा और चंडीगढ़ भी रहा। इस दौरान आरोपी होटल में ही रुका था। पर परिवार वालों से संपर्क न होने पर आरोपी प्रेशर में आ गया। आरोपी ने चंडीगढ़ से जम्मू रूट वाली बस ली और मुकेरियां उतरा। मुकेरियां से टैक्सी लेकर धर्मशाला पहुंचा और एसपी ऑफिस धर्मशाला में सरेंडर किया।