मुकेश अग्निहोत्री ने द्वापर युग में बने माता श्री मृकुला देवी मंदिर में टेका माथा
ewn24news choice of himachal 06 Oct,2023 12:29 pm
लाहौल स्पीति के उदयपुर में है मंदिर
केलांग।डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री लाहौल स्पीति जिला के दौरे पर हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने उदयपुर स्थित माता श्री मृकुला देवी जी के मंदिर में माथा टेका। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर खुद सांझा की है।
पौराणिक मान्यता है कि मंदिर द्वापर युग में भगवान विश्वकर्मा जी द्वारा बनाया गया है, जो काष्ठ कला का अनूठा नमूना है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंदिर के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए प्रयास किए जाएंगे। माता रानी सभी प्रदेशवासियों पर खुशियां बनाए रखें यही कामना करते हैं।
बता दें कि डिप्टी सीएम लाहौल स्पीति के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वीरवार को उन्होंने सिस्सु में अयोजित मोटर स्पोर्ट्स रैली ऑफ हिमालयाज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
ग्राम पंचायत गोंदला में 5.50 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली दो सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया था। इसके अलावा अटल टनल रोहतांग में बीआरओ अधिकारियों से चर्चा भी की थी। रात को उदयपुर पहुंचे थे।