पालमपुर। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट में भाग ले सकेंगे । पालमपुर नगर निगम द्वारा आयोजित मॉक टेस्ट में कक्षा 5वीं और 6वीं के छात्र भाग ले सकते हैं।
पालमपुर नगर निगम हिम विद्यार्थी फाउंडेशन के सहयोग से 15 दिसंबर, 2024 (रविवार) को एक निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन कर रहा है।
मॉक टेस्ट का केंद्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर रहेगा। कक्षा 5वीं और 6वीं के सभी इच्छुक छात्र इस मॉक टेस्ट में शामिल होकर अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं।
आप अपने वार्ड का नाम और कक्षा सहित जानकारी व्हाट्सएप नंबर 7696672040 पर भेजकर पंजीकरण करा सकते हैं।
आधिकारिक फेसबुक पेज https://www.facebook.com/mc.palampur पर दिए गए गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से भी आप पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 है ।
नगर निगम पालमपुर के अतिरिक्त आयुक्त विकाश शर्मा ने कहा कि इस मॉक टेस्ट के माध्यम से पालमपुर नगर निगम का लक्ष्य क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को सैनिक स्कूल और अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में सहायता करना है।
अभिभावकों से अनुरोध है कि वह इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने बच्चों को इस मॉक टेस्ट में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें।