नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच 14 दिसंबर से दो जोड़ी ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है।
रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी और रेलगाड़ी संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 3 बजे चलकर रात्रि 9 बजकर 25 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंचेगी।
रेलगाड़ी संख्या 04699 नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी और रेलगाड़ी संख्या 04685 नूरपुर रोड से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर चलकर रात्रि 8 बजकर 20 मिनट परबैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।
ये रेलगाड़ियां मझेहरा हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परोर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, कांगड़ा मंदिर, कांगड़ा, कोपर लाहड़, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हाल्ट, लुन्सू, गुलेर, नंदपुर भटोली, बरियाल हिमाचल, नगरोटा सूरियां, मेघराज पुरा, हरसर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, बल्ले दा पीर लाड़थ और तलाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी।