हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पोस्ट कोड 1073 के पदों के लिए दस्तावेज मूल्यांकन का रोल नंबर वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है।
दस्तावेज मूल्यांकन 16 और 17 दिसंबर, 2024 को हिमाचल राज्य चयन आयोग के कार्यालय में सुबह 10 बजे होगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 162 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
इन पदों के लिए 30 मार्च 2024 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। 6 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया था। इसमें 112 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए हैं।