शिमला। हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के अलर्ट के बीच रविवार को शिमला जिला में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई है।
इसी के साथ रिज, माल रोड सहित अन्य इलाकों में फाहे गिरे जिसे देखकर यहां पहुंचे पर्यटक खुशी से झूम उठे।
शिमला में सुबह से मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद बादल छा गए और शाम तक बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया।
वीकेंड पर शिमला पहुंचे पर्यटकों के लिए ये पल यादगार बन गया। रिज और माल रोड पर वॉक कर रहे पर्यटक फाहे देखकर काफी खुश नजर आए और खूब वीडियो बनाए।
ठियोग और कुफरी में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है यहां पहुंचकर भी पर्यटकों ने बर्फबारी का आनंद लिया। बर्फबारी के दौरान पर्यटक स्नोमैन बनाते, स्नोबॉल फाइट करते और स्केटिंग का मजा लेते नजर आए।
बर्फबारी के कारण तापमान में भी कमी आई है। बर्फबारी से पर्यटकों के साथ-साथ पर्यटन कारोबारी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने कल भी प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।