राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला बिलासपुर में पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने एक एचआरटीसी बस में सवार व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है।
नेशनल हाइवे पर स्थित कैंची मोड़ टनल नंबर-1 के पास नाकाबंदी के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से 488 ग्राम चरस बरामद की गई है। व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की पहचान बलराम शर्मा (32) गांव व डाकघर बढ़वाली चैपाल कौल जिला कैथल हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार से पुलिस ने केलांग से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी बस को चेकिंग के लिए रोका।
चेकिंग के दौरान बस में सवार बलराम शर्मा के पास से 488 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना स्वारघाट के एसएचओ रूपलाल कथानिया ने मामले की पुष्टि की है।