शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में बुधवार से स्केटिंग का रोमांच शुरू हो गया है।
बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड के बीच में पहले ही दिन काफी लोग स्केटिंग करने पहुंचे। फिलहाल सुबह के सेशन ही आयोजित किए जा रहे हैं।
आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि आज से स्केटिंग के सेशन प्रारंभ हो गए हैं। रिंक में कई दिनों से बर्फ जमने का काम किया जा रहा था ट्रायल सफल होने के बाद पहले दिन स्केटिंग के लिए बच्चों में खासा रोमांच देखने को मिला।
उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन के बाद शाम के सेशन शुरू किए जाएंगे। सुबह के सेशन में मेंबर ओर शाम के सेशन में पर्यटक भी स्केटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।
इस बार पिछले वर्ष की तुलना में ठंड ज्यादा है ऐसे में स्केटिंग की शुरुआत जल्दी हो गई है। पिछले वर्ष स्केटिंग के 73 सेशन हुए थे उम्मीद है कि इस बार ज्यादा सत्र आयोजित किए जा सकेंगे।
वहीं, स्केटिंग के पहले दिन बच्चों और युवाओं में काफी जोश देखने को मिला। बच्चों का कहना है कि स्केटिंग का इंतजार वर्ष भर रहता है। ठंड के बावजूद स्केटिंग का रोमांच रहता है। वहीं, कई वर्षों से स्केटिंग कर रहे लोग स्केटिंग करके काफी रोमांचित दिखे।