बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आज सुक्खू सरकार दो साल का जश्न मना रही थी। इस दौरान हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नाराज हो गईं।
दरअसल, प्रतिभा सिंह जिस समय भाषण दे रही थी तभी पूर्व विधायक बंबर ठाकुर वहां पहुंच गए और समय सीमा की बात याद दिलाने लगे ऐसे में प्रतिभा सिंह भड़क गईं और मंच पर से ही उन्होंने आपत्ति जताई।
इसके बाद उन्होंने भाषण खत्म किया और बंबर ठाकुर को सबके सामने जोर से फटकार लगा दी साथ ही हिदायत दी कि बीच भाषण में रोकने की बात सही नहीं है।
प्रतिभा सिंह ने भाषण के दौरान कहा कि हम संगठन को और भी हम मजबूत करेंगे। जब संगठन मजबूत होगा तभी सरकार मजबूत होगी।