मंडी। हिमाचल के मंडी शहर में जेल रोड स्थित मस्जिद के विरोध में हिंदू संगठन सड़क पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारी जेल रोड की तरफ बढ़ रहे हैं।
प्रशासन ने मंडी शहर के सात वार्डों में धारा 163 लागू की है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह- जगह पर नाके लगाए हैं।
मंडी में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन उग्र होता दिख रहा है। प्रदर्शनकारी मानने के मूड़ में नहीं दिख रहे हैं और बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस को पानी की बौछारें करनी पड़ी।
पुलिस प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक रही है, वहीं प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं।
बता दें कि नगर निगम मंडी के तहत पैलेस कॉलोनी-1 में जेल रोड के पास मस्जिद में कथित अवैध निर्माण को लेकर मामला गहरा गया है।
हालांकि, मामला गहराता देख मुस्लिम वेलफेयर कम्युनिटी ने खुद निर्माण हटाना शुरू कर दिया है।
वहीं, मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। आयुक्त की कोर्ट ने जेल रोड मस्जिद का अवैध ढांचा गिराने के आदेश दिए हैं।
कहा है कि मस्जिद की पुरानी स्थिति बहाल करनी होगी। साथ ही मुस्लिम पक्ष 30 दिन के अंदर मामले में अपील कर सकेगा।