मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक गाड़ी के खाई में गिरने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत हुई है। वहीं, चालक घायल है। हादसा जिले की पुलिस चौकी बालीचौकी के तहत हुआ है।
बता दें कि में एक कार HP87AA-0763 नारायणबान की तरफ से आते हुए कांढा में सड़क से नीचे ढांक में गिर गई। गाड़ी ढांक से पलटते हुए करीब 1500 मीटर नीचे जाकर रुकी।
इस हादसे में कार में बैठी शाहड़ी देवी (52) पत्नी आत्मा राम निवासी जोणी डाकघर धबेहड़ तहसील बालीचौकी जिला मंडी , रीत राम (42) पुत्र दुधी राम निवासी गांव भनवास डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मंडी और कांता देवी (32) पत्नी जगदीश निवासी शेगली डाकघर धबेहड़ तहसील बालीचौकी जिला मंडी की मृत्यु हुई है।
कार चालक डाबे राम (28) पुत्र चोबे राम निवासी भनवास डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मंडी इस दुघर्टना में घायल है। घायल को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की है।