मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच पत्थर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह भी भारी बारिश के चलते 6 मील के पास पत्थर गिरे।
इससे मंडी-पंडोह के बीच नेशनल हाईवे बंद हो गया जिसे काफी समय बाद बहाल किया जा सका। वहीं, 6 मील के पास दिल्ली नंबर की एक कार पर भी पत्थर गिरे हैं। इसमें चालक को हल्की चोटें आईं बाकी सभी सवार सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, बीती रात से जारी बारिश के चलते शुक्रवार सुबह 6, 7 और 9 मील में पहाड़ी से भारी भरकम मलबा एनएच पर आ गया। इसके चलते यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।
6 और 7 मील में पहाड़ी से पत्थर एनएच पर गिरे जिनको हटाने के लिए मौके पर मशीनरी तैनात की गई । कड़ी मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे को बहाल किया गया।
एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि करीब 6 घंटे से एनएच बंद रहा। वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली एनएच 3 स्थानों पर बंद हो गया था जिसके बाद दोनों तरफ ट्रैफिक को रोक दिया गया। फिलहाल मार्ग सुचारू हैं लेकिन सावधानी बरतनी होगी।
उधर, जिला में लगातार हो रही बारिश से मंडी-धर्मपुर एनएच भी कई स्थानों पर बंद है। कोटली के लागधार पुल में एनएचएआई द्वारा लगाया गया डंगा भी बैठ गया है।
बारिश को लेकर जारी अलर्ट के मध्यनजर डीसी मंडी ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना होती है तो तुरंत उसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें।