शिमला। हिमाचल में 31 जुलाई तक इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की कुल 7 लाख 88 हजार 784 महिलाओं ने आवेदन किए हैं।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2284.70 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। अब तक कुल 28 हजार 249 महिलाओं को इस योजना के तहत निधि मिली है तथा कुल 2384 आवेदनों को योजना के पैरा 5 के अनुसार पात्रता नहीं रखने के कारण रद्द कर दिया गया है।
यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, श्री नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा, कांगड़ा के विधायक पवन काजल और नाचन के विधायक विनोद कुमार के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने मुहैया करवाई है।
जानकारी दी गई कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही कुल 245881 महिलाओं को पहले मिल रही पेंशन की धनराशि को बढ़ाकर लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इसमें बिलासपुर जिला में 14912, मंडी में 38018, सिरमौर में 19474, कुल्लू में 16851, शिमला में 26048, किन्नौर में 2508, सोलन में 16329, कांगड़ा में 54102, हमीरपुर में 15358, चंबा में 19609, लाहौल स्पीति में 1144 और ऊना जिला में 21528 महिलाओं को बढ़ी पेंशन का लाभ प्राप्त हुआ है।
उपरोक्त महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में शामिल नहीं किया गया है। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में अभी तक किसी भी महिला को लाभ नहीं मिला है।