चंद्रताल से हटाई जा रही पुलिस चेक पोस्ट, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी
ewn24news choice of himachal 30 Sep,2023 1:24 pm
लाहौल-स्पीति में बर्फबारी को देखते हुए दी चेतावनी
काजा। हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है।
शनिवार सुबह लाहौल-स्पीति के स्पीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। मनाली-लेह सड़क मार्ग के बारालाचा, शिंकुला दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के साथ ही घाटी में परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं।
जिला लाहौल-स्पीति पुलिस की तरफ से बर्फबारी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। जिला पुलिस का कहना है कि सितंबर माह के अंत के साथ ही जिला में सर्दियों का आगमन हो चुका है।
लाहौल-स्पीति जिला में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इस दौरान चंद्रताल में भी भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण चंद्रताल में स्थापित पुलिस चेक पोस्ट को आज हटाया जा रहा है।
इसको ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने स्थानीय निवासियों व बाहर से आ रहे पर्यटकों से अपील की है कि चंद्रताल की ओर यात्रा करने से बचें व चंद्रताल जाने की सूरतमें वहां ठहराव न करें।