कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग हुआ बहाल, झलोगी में गिरी थी चट्टान
ewn24news choice of himachal 10 Sep,2023 4:17 pm
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग बहाल हो गया है। झलोगी में टनल नंबर 13 के मुहाने पर चट्टान, पत्थर आदि गिरने से मार्ग फिर बंद हो गया था। ट्रैफिक को थलौट में रोक दिया गया था। पर अब मार्ग बहाल कर दिया है।
कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग मल्टी एक्सेल वाहनों और वोल्वो बसों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए दोनों तरफ से खुला है। पर झलोगी और पंडोह में वन वे चलते वाहन चालकों को इंतजार करना पड़ सकता है।
झलोगी में 10 से 20 मिनट और पंडोह में 15 मिनट से एक घंटे तक वाहन चालकों को रुकना पड़ सकता है। हालांकि, झलोगी टनल 13 और 6 मील में चट्टानें गिरने के खतरे के चलते रात को मार्ग पर सफर न करने की सलाह दी गई है।
बिना रुके और सुरक्षित यात्रा के लिए हल्के वाहन चालक कुल्लू मंडी वाया कमांद कटौला मार्ग से सफर कर सकते हैं। कुल्लू-मंडी वाया कमांद, कटौला रोड हल्के वाहनों और 32 सीटर रूट बसों के लिए दोनों तरफ से खुला है। भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है।