पझौता : किसान की बेटी कविता बनीं केमिस्ट्री की असिस्टेंट प्रोफेसर
ewn24news choice of himachal 04 May,2023 2:30 pm
एचपीयू शिमला से कर रही हैं पीएचडी
राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ विकास खंड के पझौता क्षेत्र की पंचायत नेहरटी भगोट के गांव तीर गनोह की कविता चौहान ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कैमिस्ट्री) बनीं हैं। जबर सिंह व पुष्पा देवी की पुत्री कविता चौहान ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कविता चौहान की प्रारंभिक शिक्षा उलख कतोगा व हाई स्कूल सनौरा से हुई है। 12वीं उन्होंने राजगढ़ स्कूल से की और बीएससी डिग्री सोलन कॉलेज से की। कविता ने एमएससी (केमिस्ट्री) एचपीयू से की है और वर्तमान में वह केमिस्ट्री में ही पीएचडी कर रही हैं।
कविता चौहान के पिता जबर सिंह खेती-बाड़ी करते हैं व माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं। बेटी की उपलब्धि से माता-पिता गौरवान्वित हैं। इस उपलब्धि से परिवार सहित गांव, पंचायत व पझौता क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
पूरी पंचायत में जश्न का माहौल है क्योंकि पंचायत में कविता पहली लड़की है जिसने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कविता चौहान के पिता जबर सिंह ने बताया कि कविता का घर लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 29 अप्रैल 2022 को कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर (केमिस्ट्री) के 37 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पहली दिसंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया गया था। इसका रिजल्ट 12 अप्रैल को घोषित किया गया था।
इसमें कविता सहित 108 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चयनित किया गया था। 26 अप्रैल से पहली मई तक पर्सनैलिटी टेस्ट आयोजित किया गया। इसका आयोग ने बुधवार (3 मई) को रिजल्ट घोषित किया। इसमें आयोग ने कविता चौहान सहित 30 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की है। अब विभाग की तरफ से नियुक्ति पत्र जारी होंगे।