शाहपुर : डढम्ब में युवक की मौ*त पर बवाल, तीन पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर
ewn24news choice of himachal 17 Dec,2023 8:12 pm
विधायक केवल सिंह पठानिया ने दिया न्याय का आश्वासन
शाहपुर। कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के डढम्ब में एक युवक की संदिग्ध मौत पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है। युवक के परिजनों और गांव वालों ने रविवार को धर्मशाला-चंबी मार्ग पर जाम लगा दिया।
युवक की मौत से भड़के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और सड़क पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का कहना है कि कुछ पुलिस वाले उनके घर आए और युवक सोहन लाल उर्फ कालू के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।
भारी हंगामे के बाद विधायक केवल सिंह पठानिया, एसपी शालिनी अग्निहोत्री और एसडीएम करतार चंद भी मौके पर पहुंचे। विधायक केवल सिंह पठानिया और एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मृतक के परिजनों से बातचीत की।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने पीड़ित परिवार से बात की और उनको न्याय का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।
पठानिया ने बताया कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शाहपुर से तीन पुलिस वाले और एक ड्राइवर पीड़ित परिवार के घर पर आए और युवक सोहन लाल उर्फ कालू के साथ मारपीट की।
इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। ग्रामीणों की मांग पर पुलिस प्रशासन को जांच के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मृतक सोहन लाल का 9 साल का बेटा है जिसकी परवरिश के लिए सरकार मदद करेगी साथ ही पीड़ित परिवार की मदद के लिए सरकार वचनबद्ध है।
परिवार को जरूर न्याय मिलेगा। सोहन लाल उर्फ कालू का एक भाई है और उनके माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news