नगरोटा बगवां डबल मर्डर : पिता की 'विरासत' से, विरासत के लिए वारिस की ही ले ली जान
ewn24news choice of himachal 03 Nov,2023 2:58 pm
पिता की थी बंदूक, आरोपी के की थी नाम
नगरोटा बगवां। हिमाचल के नगरोटा बगवां डबल मर्डर केस से हर कोई सकते में हैं। पिता की विरासत से, विरासत के लिए एक वारिस ने दूसरे वारिस की जान ले ली।
यानी आरोपी ने अपने पिता से मिली बंदूक से जमीन के टुकड़े के लिए अपने ही भाई का कत्ल कर दिया। आरोपी ने भाभी को भी मौत की नींद सुला दिया और मौके से फरार हो गया।
बड़े भाई और भाभी की गोली मारकर फरार आरोपी छोटा भाई अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपी का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है और मोबाइल बंद आ रहा है।
इसके चलते उसकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वारदात अचानक हुई वारदात नहीं है, बल्कि आरोपी पहले से ही भाई और भाभी की गोली मारकर हत्या करने के इरादे से उनके घर पहुंचा था।
आरोपी ने जिस बंदूक से भाई और भाभी की जान ली, वह उसके पिता की बंदूक थी और बाद में आरोपी के नाम की गई थी।
वारदात की वजह बनी जमीन के लिए अक्सर आरोपी की पत्नी और भाभी (मृतका) में झगड़ा होता रहता था। पर शायद यह किसी ने न सोचा हो कि यह झगड़ा ऐसा रूप भी ले सकता है कि भाई ही भाई की गोली मारकर जान ले लेगा।
बता दें कि नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन के तहत जसौर भेड़ू टीका में छोटे भाई दीपक कुमार (45) ने अपने बड़े भाई विपिन कुमार (54) और भाभी रमा देवी (46) की गोली मारकर हत्या कर दी। विपिन कुमार जमानाबाद स्कूल में लेक्चरर पद पर कार्यरत थे, जबकि उसकी पत्नी गृहिणी थी।
आरोपी भी स्कूल चलाता है। मामला वीरवार दोपहर दो बजे के बाद का है। इस वक्त दोनों पति-पत्नी (विपन और रमा) दिन में घर पर थे। आरोपी दीपक बंदूक लेकर उनके घर पहुंचा। घर के पिछली तरफ के आंगन में उसने दोनों पर गोली दाग दी।
एक गोली बड़े भाई विपन के सिर पर लगी और दूसरी भाभी के गले में लगी। गोली लगने से दोनों आंगन में गिर गए और दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना के समय विपिन की गोद ली दोनों बेटियां घर पर थीं।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।