शाहपुर : डढम्ब में पति ने की खुदकुशी, प्रताड़ना के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
ewn24news choice of himachal 17 Dec,2023 11:18 pm
गांव वालों ने धर्मशाला-चंबी मार्ग पर किया चक्का जाम
शाहपुर। कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के डढम्ब में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान सोहन लाल (42) के रूप में हुई है।
व्यक्ति अपनी पत्नी से प्रताड़ित बताया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि महिला की झूठी शिकायत पर पुलिस कर्मियों ने भी उसके साथ मारपीट की जिसके चलते सोहन लाल ने खुद की जान ले ली। सोहन लाल की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
व्यक्ति की मौत पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और सोहन लाल के परिजनों और गांव वालों ने रविवार को धर्मशाला-चंबी मार्ग पर जाम लगा दिया। सोहन की मौत से भड़के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और सड़क पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी की।
लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि कुछ पुलिस वाले उनके घर आए और सोहन लाल उर्फ कालू के साथ मारपीट की जिसके बाद उसने मौत को गले लगा लिया।
भारी हंगामे के बाद विधायक केवल सिंह पठानिया, एसपी शालिनी अग्निहोत्री और एसडीएम करतार चंद भी मौके पर पहुंचे। विधायक केवल सिंह पठानिया और एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मृतक के परिजनों से बातचीत की।
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने पीड़ित परिवार से बात की और उनको न्याय का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।
धरने पर बैठे ग्रामीणों और परिजनों ने मांग की कि सोहन लाल को धमकाने व मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए व उसकी पत्नी, जिसका परिवार वालों के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस कारण उसके पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है।
एसपी ने धरने पर बैठे स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि 10 दिन के भीतर इस मामले की पूरी जांच कर ली जाएगी।
इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों पर मारपीट प धमकाने के आरोप लगे हैं, उन सभी को एसपी ने लाइन हाजिर कर लिया है। विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी मामले की निष्पक्ष जांच करने बारे एसपी को कहा।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दो दिन पहले मृतक सोहन लाल की पत्नी ने 112 सहायता केन्द्र के माध्यम से थाना शाहपुर में फोन कर शिकायत की थी कि उसके घर से गहने चोरी हो गए हैं।
शिकायत मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर गए। इस दौरान वहां महिला ने आरोप लगाया कि उसे आशंका है कि यह चोरी उसके पति व देवर ने की है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने आकर सोहन लाल को धमकाया व मारपीट की, जिसके बाद सोहन ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
जहरीला पदार्थ खाने के बाद सोहन को उसके परिजन डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोहन लाल ने मरने से पहले टांडा में पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उसकी पत्नी उसे हमेशा प्रताड़ित करती रहती थी।
पुलिस ने सोहन लाल द्वारा मरने से पहले दिए गए बयान के आधार पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज करके उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news