जसूर-जवाली रोड पर सफर कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, पड़े न महंगा
ewn24news choice of himachal 01 May,2023 7:15 pm
भूलकर भी न तोड़े ट्रैफिक नियम
ऋषि महाजन/ नूरपुर।हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर के तहत अगर आप जसूर-जवाली सड़क मार्ग पर सफर करते हैं तो सावधान हो जाएं। ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें। यह न सोचे कि पुलिस कर्मी नाका लगाकर खड़े होंगे तभी आपका चालान कट सकेगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का अब बिना पुलिस नाके से ही चालान हो सकेगा। यानी की अब यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नाके लगाने की जरूरत नहीं है। चालान कट भी जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।
बता दें कि हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर के तहत जसूर-जवाली सड़क मार्ग पराजा का तालाब में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया गया है। बिना हेलमेट, ओवरस्पीड, बिना सीट ब्लैट. ट्रिपल राइडिंग होने पर चालान काटे जाएंगे। ऑनलाइन ही चालान कट जाएंगे और सूचना वाहन चालक को संबंधित मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगी।
साधारण शब्दों में कहे तो राजा का तालाब में सीसीटीवी कैमरे हर वक्त यानी 24 घंटे सड़क पर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखेंगे। इसलिए अगर आप इस मार्ग पर सफर कर रहे हैं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें।