शिमला। एचआरटीसी (HRTC) चालक, परिचालक और कर्मचारियों ने शिमला में
संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) का गठन कर सरकार के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चा खोलने की रणनीति बना ली है।
एचआरटीसी जेसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी (HRTC) कर्मियों को महीने की 18 तारीख को सैलरी दी जा रही है। 42 महीने का
ओवर टाइम नाइट भत्ता चालकों व परिचालकों का पेंडिंग है।
इसके अलावा एचआरटीसी के दो बर्खास्त परिचालकों को बिना शर्त बहाल करने, पांगी बस हादसे में दो मृत तकनीकी कर्मचारियों के परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी देने की
कर्मचारियों की मुख्य मांगे हैं, जिन पर सरकार एक सप्ताह के भीतर जेसीसी को वार्ता के लिए बुलाए।
अगर कर्मचारियों को एक तारीख को 11 बजे से पहले सैलरी नहीं दी जाती है तो एचआरटीसी की जेसीसी इसको लेकर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।