धर्मशाला भारत-न्यूजीलैंड मैच : HPCA स्टेडियम में बैठकर मैच देखने की छोड़ दें उम्मीद
ewn24news choice of himachal 18 Oct,2023 9:25 pm
एचपीसीए के गेट नंबर एक पर लोगों ने नारेबाजी कर जताया रोष
धर्मशाला। HPCA स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच मुकाबला होने वाला है। भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। मगर एक बुरी खबर भी है।
अगर आपने पहले ही टिकट खरीद ली है तो स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकेंगे अन्यथा नहीं। मैच के टिकट के ऑफलाइन काउंटर नहीं लगेंगे। क्योंकि भारत-न्यूजीलैंड मैच के सारे टिकट ऑनलाइन बिक चुके हैं।
स्टेडियम में पहले हुए मैच के लिए टिकट की उपलब्धता थी, सारे टिकट ऑनलाइन नहीं बिके थे, इसके चलते ऑफलाइन काउंटर स्थापित किए गए थे।
एचपीसीए (HPCA) के डायरेक्टर संजय शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच होने वाले मैच के सभी टिकट ऑनलाइन बिक चुके हैं। यानी इसके लिए अब ऑफलाइन काउंटर लगने का भी सवाल ही पैदा नहीं होता।
एचपीसीए (HPCA) प्रबंधन का कहना है कि आईसीसी की ओर से टिकट बिक्री की व्यवस्था की जाती है। वही निर्धारित करता है कि मैच के टिकट ऑफलाइन बेचने हैं या नहीं। 22 अक्तूबर के मैच के सभी ऑनलाइन टिकट बिक गए हैं ऐसे में एचपीसीए प्रबंधन इसे लेकर कुछ नहीं कर सकता।
बता दें कि सुबह एचपीसीए स्टेडियम के बाहर मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी का सारा उत्साह गुस्से में बदल गया है। बुधवार को ऑफलाइन टिकट लेने पहुंचे लोगों ने एचपीसीए के गेट नंबर एक पर नारेबाजी की और अपना रोष प्रकट किया।
क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि आज एचपीसीए स्टेडियम के बाहर 22 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड मैच के टिकट ऑफलाइन बेचे जाएंगे।
इसे लेकर वे सुबह ही स्टेडियम पहुंच गए और लाइनों में लग गए, लेकिन उन्हें जब इस बात का पता लगा कि एचपीसीए द्वारा इस मैच के टिकट नहीं बेचे जा रहे हैं तो उन्हें निराश होना पड़ा।
लोगों का कहना है कि जिनके के पास पैसा है वे लोग तो ऑनलाइन टिकट ले रहे हैं, लेकिन जिनके पास ज्यादा पैसा नहीं है वे लोग टिकट काउंटर से ही टिकट लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन एचपीसीए द्वारा अभी तक टिकट काउंटर नहीं लगाया गया है।
गौरतलब है कि 7, 10 और 17 अक्टूबर को धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के लिए तीन मैच खेले जा चुके हैं। अब 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैच के टिकट ब्लैक करने के लिए ही इन टिकटों को ऑफलाइन नहीं बेचा जा रहा है। टिकट बेचने वाली कंपनी की मिलीभगत के चलते काउंटर पर टिकट नहीं बेचे जा रहे हैं।
स्टेडियम के मुख्य गेट के समीप स्थित काऊंटर के बाहर युवाओं की भीड़ करीब 5 घंटे इसी आस में जुटी रही कि कभी भी टिकट बिकना शुरू हो सकते हैं लेकिन दोपहर बाद तक टिकट न मिलने पर वे वहां से हट गए।