HPBose Breaking : सात विषयों के टैट की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी-देखें यहां
ewn24news choice of himachal 27 Jul,2023 6:07 pm
2 अगस्त तक दर्ज करवाई जा सकती है आपत्तियां
धर्मशाला।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने सात विषयों के टैट की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी कर दी है। सात विषयों का टैट 18 जून से 2 जुलाई तक आयोजित किया था। शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल, मेडिकल, आर्ट्स, एलटी, उर्दू और पंजाबी की अस्थाई उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) द्वारा जारी उत्तर कुंजी को लेकर अगर किसी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्तियां HPBose/NCERT पाठ्यपुस्तकों से प्रमाणित तथ्यों सहित 2 अगस्त 2023 तक अनुभाग अधिकारी प्रश्न पत्र निर्धारित शाखा को ईमेल hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर मेल द्वारा भेज सकते हैं।
अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दस्ती तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 2 अगस्त के बाद उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक के माध्यम से आपत्तियों को दर्ज करवाने वाले/भेजने वाले अभ्यर्थी 2 अगस्त सायं पांच बजे तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। HPBose/NCERT पाठ्यपुस्तकों से प्रमाणीकृत तथ्यों से रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क किया जा सकता है।