शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 (Himachal Pradesh Administrative Service Competitive (Preliminary) Examination-2024) में देने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रवेश शुरू होगा।
परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी। पेपर-I के लिए सुबह ठीक 10 बजे और पेपर-II में दोपहर 2 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
दोनों सत्रों में परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा हॉल/कक्ष छोड़ने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल/कक्ष में केवल ई-प्रवेश पत्र, मूल पहचान-पत्र अर्थात आधार कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि तथा नीला व काला बॉल पेन ही साथ लेकर आएं।
परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन व अन्य आईटी गजट ले जाना प्रतिबंधित है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 30 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी।