धर्मशाला। हिमाचल में चार विषयों जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी विषयों के टेट (HP TET) के एडमिट कार्ड को लेकर बड़ी अपडेट है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने एक वैकल्पिक लिंक तैयार कर लिया है।
उक्त विषयों के अभ्यर्थी वैकल्पिक लिंक https://hpbose.hp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को लिंक पर जाकर एप्लिकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 और हेल्प लाइन नंबर 01892-242135, 242122 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
दरअसल, बोर्ड का सर्वर डाउन होने के चलते 22 जून, 2024 और 23 जून, 2024 को आयोजित होने वाली जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी विषयों के टेट (HP TET) के एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हो रहे थे।
इसके चलते बोर्ड ने छात्रों को एसएमएस के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी करने का निर्णय लिया। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में भरे गए फोन नंबर पर एसएमएस मिलना शुरू हो गए। लेकिन, कई अभ्यर्थियों को अभी तक एडमिट कार्ड का SMS नहीं मिला जिसके चलते कई अभ्यर्थी बेहद परेशान थे।
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बोर्ड ने टेलीफोन नंबर भी जारी कर दिए थे साथ ही परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी थी।