धर्मशाला। हिमाचल में चार विषयों के टेट (HP TET) की तारीख नजदीक है और कई अभ्यर्थियों को अभी तक एडमिट कार्ड का SMS नहीं मिला है। इसके चलते कई अभ्यर्थी बेहद परेशान हैं। लेकिन, परेशान न हों अगर आपको भी अभी तक SMS नहीं मिला है तो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा जारी नंबरों पर फोन कर सकते हैं।
दरअसल, बोर्ड का सर्वर डाउन होने के चलते जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी विषयों के टेट (HP TET) के एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हो पाएंगे।
इसके चलते बोर्ड ने छात्रों को एसएमएस के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में भरे गए फोन नंबर पर एसएमएस मिलना शुरू हो जाएंगे।
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए आज बोर्ड ने टेलीफोन नंबर भी जारी कर दिए हैं साथ ही परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से बोर्ड का सर्वर अचानक डाउन हो जाने के कारण बोर्ड की वेबसाइट धीमी पड़ गई है, जिसे सुचारू करने का कार्य प्रगति पर है तथा जल्दी ही बहाल किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 22 जून, 2024 और 23 जून, 2024 को आयोजित होने वाली जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी विषयों के टेट के रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की सूचना अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है।
SMS में एक लिंक भेजा जा रहा है, जिस पर क्लिक करके रोल नंबर/एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो (जो ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड किया है) और आधार कार्ड अथवा किसी फोटो आईडी कार्ड (ड्राइविंग लाइसेंस आदि) की एक छायाप्रति भी परीक्षा केंद्र में साथ ले जानी होगी।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।