बद्दी मामला : कैसा था केमिकल, पानी कर रहा था पेट्रोल का काम- कम होने की जगह बढ़ रही थी आग
ewn24news choice of himachal 05 Feb,2024 11:10 pm
अग्निशमन विभाग के पास भी नहीं था तोड़
बद्दी। हिमाचल के बद्दी में झाड़माजरी स्थित परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फैक्ट्री में कौन सा केमिकल था, इसकी जानकारी न तो हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड को थी और न एक्साइज विभाग को थी। यह केमिकल हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड और एक्साइज विभाग के पास रॉ मैटीरियल के रूप में रजिस्टर ही नहीं था। ऐसे भी सवाल उठता है कि केमिकल कहां से लाया गया और कैसे लाया गया।
इस केमिकल के आगे पानी भी बेअसर हो गया। अग्निशमन विभाग भी केमिकल के आगे फेल हो गया।
केमिकल के आगे पानी पेट्रोल का काम कर रहा था। जितना पानी डाल रहे थे, उतनी आग बढ़ रही थी। अग्निशमन विभाग के पास भी इसका कोई तोड़ नहीं था।
इस बात खुलासा खुद उद्योग, संसदीय कार्य और श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बद्दी में मीडिया से बातचीत में किया है।
उन्होंने कहा कि पानी से भी केमिकल में लगी आग बुझ नहीं रहा थी। पानी डालने से बढ़ रही थी। इस बारे में अग्निशमन विभाग अधिकारियों को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए फोम की जरूरत है।
पानी केमिकल पर असर नहीं कर रहा था। यह केमिकल हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एक्साइज विभाग के पास रॉ मैटीरियल के तौर पर रजिस्टर नहीं था।
उन्होंने माना कि प्राधिकरण विभागों की भी लापरवाही रही है। निर्णय लिया गया कि अग्निशमन विभाग को हाईटैक किया जाएगा। क्योंकि बीबीएन में काफी उद्योग हैं, जो विभिन्न केमिकल का यूज करते हैं। ऐसी स्थिति में आग बुझाने में दिक्कत न हो।
उद्योग, संसदीय कार्य और श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उद्योगों की एनओसी की जांच की जाएगी। अगर कोई त्रुटी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने की घटना में भी अगर किसी अधिकारी की गलती या लापरवाही पाई जाती है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा।