Video Story : हिमाचल की बेटियों ने जीता सोना, गोवा में मनाया जश्न, नाटी पे लगी फराटी
ewn24news choice of himachal 08 Nov,2023 7:56 pm
शिमला। गोवा में नाटी में खूब फराटी लगी। मौका था हिमाचल की बेटियों द्वारा हासिल की बड़ी उपलब्धि का। ऐसे में जश्न में झूमना लाजमी था।
बता दें कि हिमाचल की बेटियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम चमकाया है। हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता।
सिरमौर की पुष्पा राणा की अगुवाई में हिमाचल की टीम ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम को 32-23 से शिकस्त देने के बाद ग्राउंड में ही नाटी डालकर जश्न मनाया।
गोवा की धरती पर हिमाचल की बेटियों का ये अंदाज देखते ही बन रहा था। जश्न का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल की महिला कबड्डी टीम को गोवा में चल रहीं 37वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
सुक्खू ने कहा कि इस बार भी हिमाचल की बेटियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने पूरी टीम के अद्भुत जोश और उत्साह की सराहना करते हुए सभी को सफल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में मुकाबला काफी कड़ा रहा। स्कोर 12-12 की बराबरी पर था।
दूसरे हॉफ में हिमाचल कबड्डी टीम की खिलाड़ी हरियाणा पर भारी पड़ीं। पुष्पा के दो सुपर रेड ने हरियाणा की टीम को चारों खाने चित कर दिया। पुष्पा ने पहले सुपर रेड में 3 व दूसरे में 5 अंक प्राप्त किए।