हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने पहली बार में ही रचा इतिहास, गोवा में जीता सोना
ewn24news choice of himachal 08 Nov,2023 8:03 pm
37वीं राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा को 40-20 से शिकस्त दी
शिमला। हिमाचल की महिला कबड्डी टीम के साथ ही महिला हैंडबॉल टीम ने भी गोवा में दमखम दिखाया है। गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम ने भी फाइनल में हरियाणा को 40-20 से शिकस्त दी।
हिमाचल ने पहली बार इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था। पहली बार में ही स्वर्ण पदक जीत लिया। फाइनल में मेनिका 9, भावना ने 8, मिताली ने 6, निधि-शिवानी ने 5-5, गुलशन व प्रियंका ने 3-3 और पायल ने एक गोल किया।
गौरतलब है कि हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम के सिलेक्शन पर कुछ लोग काफी उंगलियां उठा रहे थे, लेकिन पहली बार क्वालीफाई करने के बाद स्वर्ण पदक जीतकर टीम ने अपनी कोच को सही साबित किया है।
बता दें कि हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। सिरमौर की पुष्पा राणा की अगुवाई में हिमाचल की टीम ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम को 32-23 से शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच पहले हॉफ में मुकाबला काफी कड़ा रहा।
स्कोर 12-12 की बराबरी पर था। दूसरे हॉफ में हिमाचल कबड्डी टीम की खिलाड़ी हरियाणा पर भारी पड़ीं। पुष्पा के दो सुपर रेड ने हरियाणा की टीम को चारों खाने चित कर दिया। पुष्पा ने पहले सुपर रेड में 3 व दूसरे में 5 अंक प्राप्त किए।
गोवा में चल रहीं 37वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल की टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है। लगातार 4 मैच में जीत दर्ज की। हिमाचल की टीम ने पहले मैच में महाराष्ट्र को 44-23, दूसरे में उत्तर प्रदेश को 52-22 और तीसरे मुकाबले में राजस्थान को 36-23 से मात दी। सेमीफाइनल में हिमाचल और पंजाब की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। हिमाचल की टीम ने पंजाब को 48-30 से हराया।