HPBOSE : कल घोषित होगा 12वीं का रिजल्ट, एक लाख से अधिक ने दी है परीक्षा
ewn24news choice of himachal 19 May,2023 3:37 pm
प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में तैयार किया है परिणाम
धर्मशाला।हिमाचल में 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) कल यानी शनिवार को सुबह 11 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने शनिवार को रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि की है। बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में रिजल्ट तैयार किया है।
बता दें कि एक लाख से अधिक छात्रों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड टर्म 2 परीक्षा दी है। प्रदेश में करीब 2200 से अधिक परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की थी। 10 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को आयोजन किया था। इसके बाद पेपर चेकिंग का काम शुरू हुआ।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 12वीं टर्म 2 का रिजल्ट तैयार कर लिया है। बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में रिजल्ट तैयार किया है। अगर सब ठीक रहा तो रिजल्ट कल यानी शनिवार को घोषित होगा।