हिमाचल : सूखी ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, कब तक बारिश के आसार- पढ़ें अपडेट
ewn24news choice of himachal 11 Jan,2024 6:25 pm
17 जनवरी को बिगड़ सकता है मौसम
शिमला। हिमाचल में सर्दी के मौसम में 100 फीसदी कम बारिश हुई है। सूखी ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है। कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है। अगले 6 दिन अभी किसी प्रकार की राहत मिलती नहीं दिख रही है। वहीं, 17 जनवरी से मौसम बिगड़ सकता है। पर बारिश और बर्फबारी होती है या नहीं यह वक्त बताएगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की वीरवार की अपडेट के अनुसार अगले दो दिन मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (धौलाकुआं और पांवटा साहिब) और सोलन (बद्दी और नालागढ़) जिलों में सुबह के समय अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। सुबह के समय सावधानी बरतें।
हालांकि, 12 जनवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 15 जनवरी तक पूरे हिमाचल में मौसम साफ रहेगा। 16 जनवरी को फिर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 17 जनवरी को मैदानी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगह एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य हैं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news